15 अगस्त को लेकर गाजियाबाद में डायवर्जन प्लान लागू, दिल्ली में नो एंट्री
दिल्ली लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है। इसको लेकर सोमवार रात आठ बजे से दिल्ली की सीमाएं सील हो जाएंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजियाबाद: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लाल किला के पास मंगलवार को रिहर्सल कार्यक्रम और 15 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इसको लेकर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है, जो कि 12 अगस्त की रात आठ बजे से 13 अगस्त को रिहर्सल कार्यक्रम की समाप्ति तक और 14 अगस्त की रात आठ बजे से 15 अगस्त को कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा।
दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित
डायवर्जन प्लान लागू होने पर एनएच-नौ से यूपी गेट होते हुए, डाबर तिराहा से महाराजपुर होते हुए, मोहननगर से सीमापुरी होते हुए, भोपुरा बॉर्डर से दिल्ली की ओर, लोनी बॉर्डर से दिल्ली की ओर सभी प्रकार के वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Schools Closed: मूसलाधार बारिश के कारण दिल्ली, गाज़ियाबाद समेत यहां बंद रहेंगे स्कूल, जानिये पूरा अपडेट
मेरठ की ओर से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से होते हुए दिल्ली की ओर आने वाले वाहनों को एबीईएस कट तक ही आने दिया जाएगा, इससे आगे जाने पर वाहनों पर प्रतिबंध लागू रहेगा। पुस्ता खजूरी मार्ग और सूर्यनगर बॉर्डर से भी दिल्ली की ओर वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
सीमाएं रहेंगी सील, झेलना पड़ सकता है जाम
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात पीयूष कुमार ने बताया कि रिहर्सल के चलते 12 अगस्त रात 8 बजे से मंगलवार को कार्यक्रम समाप्त होने तक और मुख्य कार्यक्रम के चलते 14 अगस्त रात 8 बजे से स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम समाप्त होने तक डायवर्जन लागू रहेगा। जिसमें - एनएच- नौ से यूपी गेट होते हुए सभी प्रकार के हल्के, मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का काम 67 प्रतिशत हुआ पूरा
• डाबर तिराहा से महाराजपुर होते हुए सभी प्रकार के हल्के / मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मोहननगर से सीमापुरी होते हुए सभी प्रकार के हल्के / मध्यम / भारी व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
• भोपुरा बॉर्डर से सभी प्रकार के हल्के / मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
• लोनी बॉर्डर से सभी प्रकार के हल्के /मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
• मेरठ की ओर से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रकार के हल्के / मध्यम/भारी व्यावसायिक वाहन केवल एबीईएस कालेज तक ही आवागमन कर सकेंगे। इससे आगे सभी प्रकार के हल्के / मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का आवागमन दिल्ली की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
• पुस्ता खजूरी मार्ग से दिल्ली की ओर सभी प्रकार के हल्के /मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
• सूर्यनगर बार्डर से दिल्ली की ओर सभी प्रकार के हल्के / मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।