अमेठी: प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक
प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मोहसीन रजा ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये और कहा कि काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
अमेठी: प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि शासकीय योजनाओं का क्रियान्वन धरातल पर होना चाहिए। कार्य में शिथिलता बरतने वाले लापरवाह अधिकारी कतई बख्शे नहीं जाएंगे। निर्देश की अवहेलना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने मौजूद अधिकारियों को याद दिलाते हुए कहा कि जन समस्याओं को दूर करना सरकार की पहली प्राथमिकता है ।
बैठक में कृषि,चिकित्सा,सड़क, पेयजल, आवास सहित रोजगार एवं निजी लघु सिंचाई व अन्य तमाम विकास कार्यों के लिए पांच अरब 7 करोड़ 95 लाख रूपये स्वीकृत किए गए। गौरतलब है कि विकास कार्यों को गति देने में जिला योजना की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता भी जरूरी है। मोहसिन रजा ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि विकास कार्यो का लाभ पूरे जिले को मिलना चाहिए। वन महोत्सव के तहत प्रभारी मंत्री ने विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। एक ओर जहां जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने प्रभारी मंत्री के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन होने का आश्वासन दिया वही तिलोई नरेश व भाजपा विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने किसानों की बोरिंग के लिए घटिया पाइप देने की शिकायत करते हुए कहा कि कमीशनखोर सुधर जाएं अन्यथा किसानों का हक मारने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अमेठी विधायक रानी गरिमा सिंह ने किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी न मिल पाने की मिल पाने की शिकायत की जिस पर DM शकुंतला गौतम ने कहा कि महीने के तीसरे बुधवार को किसान दिवस का आयोजन कर शासकीय योजनाओं तथा किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर सरोज ने किया।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: अधेड़ को गोली मारकर बाइक सवार बदमाश फरार