नौतनवां वासियों के लिए खुशखबरी! कई गांवों को जल्द मिलेगा बड़ा लाभ; पढ़ें पूरी खबर

नौतनवां में रोहिन बैराज को लेकर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बड़ा बयान दिया है। यहां के लोगों को जल्द बड़ा तोहफा मिलेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 April 2025, 5:44 PM IST
google-preferred

नौतनवां : नौतनवां ब्लाक स्थित रतनपुर में रोहिन बैराज का लोकार्पण पांच अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस बैराज के निर्माण से 65 गांवों के 16 हजार किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा। 45.363 किमी लंबी नहर के जरिए रतनपुर से लक्ष्मीपुर तक 8811 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ऋषि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा व परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने हेलीपैड, मंच, बैरिकेडिंग, पार्किंग व रोड मैप का जायजा लिया और कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वहीं, रोहिन बैराज को लेकर नौतनवां में तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं। इस पर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए सफाई दी कि, "मैंने कभी किसी काम का झूठा श्रेय नहीं लिया। जो भी काम जनता के हित के लिए है, मैं उसे लगातार करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। लोग क्या कहते हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। जनता सब जानती है।"

Published : 
  • 1 April 2025, 5:44 PM IST

Advertisement
Advertisement