सिसवा बाजार: व्यापार मंडल की बैठक में समस्याओं को लेकर हुई चर्चा
सिसवा कस्बे में आयोजित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर ईकाई सिसवा व युवा समिति की बैठक की गयी। जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। पूरी खबर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर।

सिसवा बाजार(महराजगंज): मंगलवार की शाम सिसवा कस्बे में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर ईकाई की बैठक की गई। और साथ ही सहभोज का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता रोशनी मद्धेशिया व संचालन संरक्षक के रूप में रामेश्वर जायसवाल ने किया।
इस बैठक में सदस्यता अभियान पर जोर डाला गया। और संगठन को विस्तार व मजबूत बनाने के लिए फरवरी माह तक सदस्यता को लेकर निर्णय लिया गया। जिसके बाद व्यापारी वर्ग की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण व अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए व्यापारियों ने कहा की सिसवा में साप्ताहिक बंदी में व्यापारी मनमानी तरीक़े से दुकानें खोल रहे है। जबकि प्रशासन द्वारा कुछ आवश्यक दुकानें खुलने का सिर्फ आदेश है।
यह भी पढ़ें |
सिसवा बाजार में रक्तदान शिविर आयोजन, 44 लोगों ने किया रक्तदान
पंजीकरण व खाद्य पंजीकरण की सुविधा स्थानीय स्तर पर कराने व अतिरिक्त वसूली रोकी जाए, कस्बे में बढ़ते चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगना व नगर की रात्रि मे सुरक्षा व्यवस्था, व्यापारियों के हित में शत-प्रतिशत विस्वास जीतने व व्यापारियों के साथ परिस्थिति में संगठन का सहयोग करना, माह के आखरी रविवार को नगर इकाई की बैठक के साथ ही अनाधिकारिक रूप से होने वाले सिसवा कस्बे में विगत कई वर्षों से तहबाजारी रोकी जाएं।
यह भी पढ़ें |
एसडीएम ने किया सिसवा नगर पंचायत का निरीक्षण
इस बैठक में युवा समिति के अध्यक्ष शिब्बू खान, संरक्षक शैलेश अग्रवाल, संतोष मल्ल, गिरधारी केडिया, प्रभात सर्राफ , संतोष पाण्डेय, वरिष्ठ, डी के सिंह, राकेश सिंह, हासिम अंसारी, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, धीरज सिंघानिया, राजेन्द्र कसेरा , उमाशंकर बर्नवाल, तबरेज आलम, बेलाल, अनिल जायसवाल, मकसूद आलम, दीपक जयसवाल, प्रिंस सोनी, राजाउल अंसारी, मोहित रौनियार, मनीष यादव, अरुण चौधरी, साहेब सिंह सेठी, धीरज तिवारी, रामकिशुन जायसवाल, दिवाकर जायसवाल, उमेश जायसवाल, पीयूष टिबड़ेवाल, अजय गुप्ता शशिप्रकाश मद्धेशिया, मोहन खरवार, पिंटू कुशवाहा, हरिओम मिश्रा सहित सैकडों व्यापारी उपस्थित रहे।