बिहार में आसमान से बरसी आफत, नवादा में बिजली गिरने से मां-बेटा समेत 5 की मौत

डीएन ब्यूरो

बिहार में एक बार फिर से वज्रपात ने कहर बरपाया है। नवादा में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नवादा: बिहार में एक बार फिर से वज्रपात ने कहर बरपाया है। नवादा में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नवादा जिले के चार थाना क्षेत्रों में वज्रपात का कहर दिखा है। अकबरपुर, पकरीबरावा, कादिरगंज और रोह थाना क्षेत्र में ठनका गिररने से मां-बेटे समेत पांच लोगों की जान चली गई है। मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें | Bihar: कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने के दौरान डूबने से 3 की मौत

बताया जाता है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव की रहने वाली कालो देवी अपने बेटे संजय के साथ खेत में काम कर रही थी। तभी बारिश के साथ ठनका गिरा जिसमें दोनों की मौत हो गई। मां-बेटे की एक साथ मौत से गांव के लोग सदमे में हैं।

इसके अलावा, पकरीबरावा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की सारो देवी, कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव के चंदन कुमार, रोह थाना क्षेत्र के खरगू बीगहा गांव के शामा पंडित की मौत भी वज्रपात से हो गई है।

यह भी पढ़ें | बिहार में आफत की बारिश, आकाशीय बिजली से 24 घंटे में 9 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान










संबंधित समाचार