

उत्तर प्रदेश की राजधानी के सभी स्कूलों के लिए आज समय सारणी को लेकर निर्देश जारी किए गए है। 10 मई से स्कूल खुलने और बंद होने का नया निर्देश लागू होगा। जिसके लिए कार्यलय जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ने आदेश जारी किया है।
लखनऊ: जिले के स्कलों के खुलने और बंद होने के लिए आज समय सारणी जारी की गई है। जिसे 10 मई से लागू किया जाएगा। यह आदेश कार्यलय जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ (DIOS) की ओर से जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: कोर्ट की फटकार पर नींद से जागा लखनऊ नगर निगम, हटवाया अवैध अतिक्रमण
भीषण गर्मी पड़ने के कारण स्कूलों के लिए नई समय सारणी जारी की गई है। डीआईओएस लखनऊ की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है। जिसका संज्ञान लेते हुए लखनऊ के कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय (समस्त बोर्ड) सुबह सात बजे से 11 बजे तक ही खुलेंगे। यह परिवर्तन 10 मई 2019 से लागू होगा।
No related posts found.