तमिलनाडु में बोलीं डिंपल यादव- सपा महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव कटिबद्ध

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को तमिलनाडु में आयोजित महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 October 2023, 6:26 PM IST
google-preferred

चेन्नई: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को तमिलनाडु आयोजित महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर डिंपल यादव ने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा महिला आरक्षण विधेयक लागू न करना बेहद निराशाजनक है। यह भाजपा की गलत राजनीति का हिस्सा है, जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

डिंपल यादव के भाषण की मुख्य बातें

  • तमिलनाडु में आयोजित महिला अधिकार सम्मेलन में सपा सांसद डिंपल यादव ने 13 मिनट लंबे अपने संबोधन में कहा..
  • डीएमके के संरक्षक एम करुणानिधि ने अपना जीवन समाज के दीन-दुखियों, पिछड़े और दलितों के कल्याण के लिए बिताया
  • वे भारत के संघीय ढ़ांचे को सुरक्षित रखने के लिए जीवन भर लड़ते रहे
  • मणिपुर में महिलाओं के साथ जो कुछ बर्बरता हुई वो बेहद चिंताजनक
  • भाजपा सरकार द्वारा महिला आरक्षण विधेयक को लागू न करना बेहद निराशाजनक है यह भाजपा की गलत राजनीति का हिस्सा है
  •  

  • मैं चेन्नई में आप लोगों के बीच आकर बेहद खुश हूं
  • समाजवादी पार्टी महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव कटिबद्ध है
  • नेताजी और अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में सपा सरकार ने महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाये

Published : 
  • 14 October 2023, 6:26 PM IST

Advertisement
Advertisement