Digital Transaction: जानिये देश में कहां होता है सबसे ज्यादा डिजिटल लेनदेन, देखिये शीर्ष शहरों की सूची

देश में डिजिटल तरीके से लेनदेन करने वाले शीर्ष शहरों में चेन्नई शामिल है। बीते वर्ष इस मामले में पांचे बड़े शहरों में उसका स्थान रहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2023, 7:01 PM IST
google-preferred

चेन्नई: देश में डिजिटल तरीके से लेनदेन करने वाले शीर्ष शहरों में चेन्नई शामिल है। बीते वर्ष इस मामले में पांचे बड़े शहरों में उसका स्थान रहा।

भुगतान सेवा फर्म वर्ल्डलाइन इंडिया की मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार संख्या के हिसाब से चेन्नई में 2022 में 35.5 अरब डॉलर मूल्य के 1.43 करोड़ लेनदेन हुए।

रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में सबसे ऊपर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु हैं। यहां 65 अरब डॉलर के 2.9 करोड़ लेनदेन हुए। इसके बाद नयी दिल्ली का स्थान है, जहां 50 अरब डॉलर के 1.96 करोड़ लेनदेन हुए। मुंबई में 49.5 अरब डॉलर के 1.87 करोड़ लेनदेन और पुणे में 32.8 अरब डॉलर के 1.5 करोड़ लेनदेन हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वर्ल्डलाइन इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रमेश नरसिम्हन ने कहा, “हमने डिजिटल भुगतान परिवेश में पिछले कुछ वर्षों में जो अविश्वसनीय प्रगति की है, उसे देखकर मैं हर दिन चकित रह जाता हूं। लेस-कैश (नकदी का कम उपयोग करने वाले) भारत के सपने को साकार करने की हमारी यात्रा में कई भुगतान समाधानों को अपनाना एक वरदान है।”

No related posts found.