महराजगंज पहुंचे DIG गोरखपुर जे.रविंदर गौड़ ने दी तस्करों को सख्त चेतावनी, त्योहारों पर कड़ी सुरक्षा के आदेश

डीएन संवाददाता

महराजगंज दौरे पर पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर जे.रविंदर गौड़ ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हो रही तस्करी के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है। इसके साथ ही त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध के भी निर्देश दिये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद के दौरे पर पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर जे.रविंदर गौड़ ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से हो रही तस्करी की रोकथाम के लिये कड़ी चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अफसरों संग बैठक करके आगामी त्योहारों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यस्था के निर्देश भी दिये हैं। 

नवनियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र जे.रविंदर गौड़ ने जनपद दौरे और पुलिस अफसरों संग बैठक करके जनपद महराजगंज में अपराध की समीक्षा की। इसके साथ जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों,थानाध्यक्षों व जनपद के अन्य अधिकारियों से साथ विवेचनाओं के बारे में व अपराध पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में एसएसपी ने बड़ी संख्या में थानेदारों और चौकी प्रभारियों के किये तबादले

प्रेस वार्ता में डीआईजी ने कहा कि सभी पुलिस कर्मियों को थाने और चौकियों पर आने वाले सभी फरियादियों के साथ अच्छे से पेश आने को कहा गया है। इसके साथ ही फरियादियों का मामलों का समय से निस्तारण करने को कहा गया है। आगामी त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए मजिस्ट्रेटों से समन्वय बनाया जा रहा है व त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा। इसके साथ बीट प्रणाली को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए सभी अधिकारियों से चर्चा हुई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक जे.रविंदर गौड़ ने बताया की इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हो रही लगातार तस्करी की रोकथाम के लिये एसएसबी की टीम के साथ समन्वय बनाया गया है। हाल ही में हुए ठूठीबारी में 686 करोड़ के नकली दवा की छापेमारी में निष्पक्ष तरीके से विवेचना की जाये व दोषियों की धरपकड़ कर कड़ी कार्यवाही करने को कहा गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक जे.रविंदर गौड़ ने लगातार हो रही तस्करी पर कहा कि जिला प्रशासन,एसएसबी की टीम व पुलिस प्रशासन तीनों टीमें अलर्ट है और तस्करी पर जल्द ही लगाम लगाई जायेगी। 

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: छठे चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर शनिवार को मतदान










संबंधित समाचार