बजट से पहले जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है डीजल और पेट्रोल!

डीएन ब्यूरो

आम बजट से पहले होने वाली जीएसटी की बैठक में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है, जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल का काम सस्ता हो सकता है।

फाइल  फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः मोदी सरकार फरवरी को नये वित्त वर्ष का बजट पेश करने वाली है और इसके पहले 18 जनवरी को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि इस बैठक में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। 

माना जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में डीजल और पेट्रोल की कीमतें घटाई जा सकती हैं। यहीं नहीं इस बैठक में कई और भी अहम फैसले लिए जा सकते हैं, जिसमें डीजल-पेट्रोल को भी जीएसटी के दायरे में लाए जाने पर फैसला हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पेट्रोल और डीजल सस्ता हो जाएगा। 

हो सकते हैं कई और राहत वाले फैसले

इसके पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली और पेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर चुके हैं। इस फैसले के साथ-साथ रियल एस्टेट को भी जीएसटी के तहत लाया जा सकता है, जबकि टैक्स स्लैब को भी घटाए जाने पर चर्चा हो सकती है। 










संबंधित समाचार