IPL 2019: महेंद्र सिंह धोनी ने रचा इतिहास..ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ अपनी धुआधार पारी के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत न दिला सके हों लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

Updated : 22 April 2019, 5:44 PM IST
google-preferred

बेंगलुरू: अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ अपनी धुआधार पारी के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत न दिला सके हों लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में 200 छक्के मारने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने का रिकार्ड उन्होंने अपने नाम जरूर कर लिया है। 

चेन्नई को बेंगलुरू से उसके घरेलू एम चिन्नास्वामी मैदान पर रविवार को एक रन से हार झेलनी पड़ी थी जो उसकी लगातार दूसरी शिकस्त है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने अकेले दम पर संघर्ष करते हुये 48 गेंदों में पांच चौके और सात छक्के लगाते हुये नाबाद 84 रन की लाजवाब पारी खेली थी। हालांकि टीम लक्ष्य का पीछा करने में मात्र एक रन से चूक गयी।

Published : 
  • 22 April 2019, 5:44 PM IST

Related News

No related posts found.