कर्नाटक: निर्माणाधीन इमारत ढ़हने से 3 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के धारवाड़ जिले में एक निर्माणाधीन इमारत के गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


बेंगलुरु: कर्नाटक के धारवाड़ जिले में एक निर्माणाधीन इमारत के गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है।

इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया है। इसी ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘मैंने मुख्य सचिव को राहत और बचाव कार्यों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विशेष विमान के जरिये घटनास्थल तक बचाव कार्य के लिए जरूरी हर संसाधन पहुंचाने के लिए भी कहा है।’

यह भी पढ़ें | आरएसएस से जुड़े स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला हिरासत में

पुलिस ने बताया कि मौके पर तीन क्रेन लगाई गई हैं, साथ ही कई लोगों को अबतक मलबे से निकाला जा चुका है। वहीं अभी तक बिल्डिंग गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।










संबंधित समाचार