कर्नाटक: निर्माणाधीन इमारत ढ़हने से 3 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे
कर्नाटक के धारवाड़ जिले में एक निर्माणाधीन इमारत के गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
बेंगलुरु: कर्नाटक के धारवाड़ जिले में एक निर्माणाधीन इमारत के गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है।
Karnataka CM tweets "Shocked to learn about the collapse of an under-construction building in Dharwad. I've instructed the Chief Secretary to supervise rescue operations. I have also directed the CS to send additional resources and expert rescuers by a special flight to #Dharwad" pic.twitter.com/6OL2ixIcXV
यह भी पढ़ें | कर्नाटक के शिमोगा में बड़ा हादसा, डाइनामाइट ब्लास्ट से 8 लोगों की मौत, कई घरों को नुकसान
— ANI (@ANI) March 19, 2019
इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया है। इसी ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘मैंने मुख्य सचिव को राहत और बचाव कार्यों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विशेष विमान के जरिये घटनास्थल तक बचाव कार्य के लिए जरूरी हर संसाधन पहुंचाने के लिए भी कहा है।’
यह भी पढ़ें |
आरएसएस से जुड़े स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला हिरासत में
पुलिस ने बताया कि मौके पर तीन क्रेन लगाई गई हैं, साथ ही कई लोगों को अबतक मलबे से निकाला जा चुका है। वहीं अभी तक बिल्डिंग गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।