डीजीसीए ने विस्तार, इंडिगो को नए अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों की अनुमति दी

डीएन ब्यूरो

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पूर्ण सेवा विमानन कंपनी विस्तार और किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो को अगस्त से नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन की अनुमति दे दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एयरलाइन इंडिगो (फाइल)
एयरलाइन इंडिगो (फाइल)


मुंबई: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पूर्ण सेवा विमानन कंपनी विस्तार और किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो को अगस्त से नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन की अनुमति दे दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विस्तार का नयी दिल्ली से इंडोनेशिया के बाली के लिए उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव है। वहीं इंडिगो ने नयी दिल्ली से जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते वक्त इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया

अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की दिल्ली-त्बिलिसी उड़ान सात अगस्त से शुरू होगी। वहीं विस्तार दिल्ली-बाली मार्ग पर उड़ान सेवाएं एक अगस्त से शुरू करेगी।

विस्तार फिलहाल एयर इंडिया के साथ विलय की प्रक्रिया में है। एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा समूह के पास है।

यह भी पढ़ें | स्पाइसजेट के तीन विमानों का पंजीकरण खत्म करने का अनुरोध

 

 










संबंधित समाचार