Delhi: तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का तबादला, संजय बेनीवाल नये डीजी नियुक्त, कई अफसर जांच के घेरे में

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में स्थित एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का तबादला
तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का तबादला


नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस में विवादों के बीच 1989 बैच के आईपीएस अफसर संदीप गोयल का तिहाड़ जेल के डीजी (महानिदेशक) के पद से ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें पुलिस हेडक्वार्टर अटैच किया गया है। संदीप गोयल के स्थान पर 1989 बैच के आईपीएस अफसर और स्पेशल सीपी संजय बेनीवाल को तिहाड़ जेल का नया डीजी नियुक्त कर दिया गया है।

इस बड़े तबादले के साथ ही तिहाड़ जेल के कई अफसर जांच के घेरे में बताये जा रहे हैं।

आरोप है कि डीजी संदीप गोयल की देखरेख में महाठग सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में विलासितापूर्ण जीवन का आनंद ले रहा था। आरोप है कि सुकेश ने एक करोड़ रुपये महीना देकर जेल के अंदर मौजूद पूरे स्टाफ और जेलर को भी अपनी सेवा में लगा रखा था। 

संदीप गोयल पर तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की मदद का आरोप था। माना जा रहा है कि इन्हीं आरोपों के चलते संदीप गोयल का ट्रांसफर कर दिया गया है। 

कथित तौर पर सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोपों के बाद तिहाड़ जेल के लगभग 80 अफसर जांच के घेरे में बताये जा रहे हैं।










संबंधित समाचार