मां शतचंडी के भक्तों ने लगाए गगनभेदी नारे, परिक्रमा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

महराजगंज जनपद के भिटौली स्थित दुर्गा मंदिर पर चल रहे शतचंडी महायज्ञ में सोमवार को भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ा। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 May 2024, 4:44 PM IST
google-preferred

भिटौली (महराजगंज): भिटौली दुर्गा मंदिर पर चल रहे 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के 5वें दिन सोमवार को परिक्रमा में भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ा।

परिक्रमा लगाकर भक्तों ने मां शतचंडी के गगन भेदी नारे लगाए।

यज्ञ हवन, तर्पण आचार्य पंडित प्रभात शास्त्री, श्रीप्रकाश पांडेय, दीपक शुक्ला,शशांक शास्त्री तथा वेद मिश्र के वैदिक श्लोकों से जगत कल्याणार्थ यज्ञ की आहुतियां दी गई।

आचार्य ने कहा कि यह पाठ मनुष्य के जीवन में विशेष परिस्थिति में जैसे शत्रु पर विजय, मनोवांछित नौकरी की प्राप्ति, नौकरी में प्रमोशन, व्यापार में वृद्धि, परिवार में कलह क्लेश से मुक्ति एवं विभिन्न प्रकार की परेशानियों से मुक्ति आदि पाने के लिए कराया जाता है।

शतचंडी पाठ करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

यज्ञ के मुख्य यजमान गोरख यादव के अलावा काफी यज्ञ के मुख्य यजमान गोरख यादव के अलावा भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही।

Published : 
  • 13 May 2024, 4:44 PM IST

Related News

No related posts found.