महराजगंज: सिसवा में शिव-पार्वती विवाह और भक्ति गीतों पर रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

डीएन संवाददाता

सिसवा कस्बे में महाशिवरात्रि पर शनिवार की शाम जागरण व झांकी का आयोजन किया। जिसमें देर रात तक श्रद्धालु भक्ति गीतों पर श्रोता लगाते रहे। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



सिसवा (महराजगंज): सिसवा कस्बे के कमानी धर्मशाला के सामने स्थित पेट्रोल पम्प पर महाशिवरात्रि पर शनिवार की शाम जागरण व झांकी का आयोजन किया गया। जिसमें देर रात तक श्रद्धालु भक्ति गीतों पर श्रोता लगाते रहे। 

महाशिवरात्रि पर श्री श्री महाकाल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित जागरण व झांकी का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता द्वारा मां जगदम्बा के आरती के उपरांत किया गया। तदपश्चात जागरण कार्यक्रम में गोरखपुर से आई गायिका खुशी तिवारी ने "निमिया के डार मैया झुलेली झुलनवा” पर दर्शकों ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर जोरदार जय कारे लगाये।

वहीं स्थानीय भजन गायक वीरसेन सफी ने दर्शक दीर्घा में मौजूद श्रद्धालुओं को अपने मधुर स्वर से चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, हमसे भंगिया ना पिसाई ए गणेश के पापाभोला है भंडारी तेरी महिमा है अपरंपार  गीत गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

कार्यक्रम का संचालन सज्जन पाण्डेय रामकोला ने किया।

जबकि कसया के मनीष मस्ताना झांकी ग्रुप प्रस्तुत शिव-विवाह देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

इस दौरान विनोद मद्धेशिया, शशि प्रकाश जायसवाल, पप्पू मद्धेशिया, अमित राज, लक्की, काली, शिवम, विकास लुधियाना, विक्की गुप्ता, महबूब, अमजद, सुनील, मनजेश पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार