नागपंचमी पर विशेष: इस मंदिर में होता है नागों का श्रंगार और पूजन

डीएन संवाददाता

नागपंचमी पर वैसे तो पूरे देश में नागों की पूजा की जा रही है लेकिन कानपुर में बाबा खेरेपति मंदिर में पूजा का विशेष विधान है। खेरेपति बाबा के मन्दिर में दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

मंदिर खेरेपति बाबा में भक्तों का हुजूम
मंदिर खेरेपति बाबा में भक्तों का हुजूम


कानपुर: नागपंचमी के अवसर पर कानपुर के मेघदूत चौराहे पर प्रसिद्ध प्राचीन नागों के मंदिर खेरेपति बाबा के मन्दिर में दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुबह से ही दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने खेरेपति बाबा के दर्शन किये। मन्दिर के अंदर महिलाओं ने नाग देवता को दूध पिलाया। वही नाग देवता की पूजा भी की। मन्दिर परिसर के बाहर पंडाल सजे हुए है मेला लगा हुआ है। प्रभु का अद्भभुत श्रंगार देखने के लिए हर कोई उत्तेजित दिखे।

यह भी पढ़ें: ऐसा मंदिर, जहां भगवान नाग देवता बनकर देते हैं भक्तों को दर्शन

नागों के दर्शन करते भक्त

कानपुर में बाबा खेरेपति मंदिर में पूजा का विशेष विधान है। यह मंदिर नागों के देवता बाबा खेरेपति के नाम पर ही बना है। मन्दिर में नागपंचमी के दिन नागों का श्रृंगार किया जाता है। इस दिन देश के कोने कोने से सपेरे जहां अपने अपने नागों को लेकर यहाँ मंदिर में आते है वहीं इन नागों का दर्शन कर भक्त भी अपने को सौभाग्यशाली मानते हैं।

यह भी पढ़ें: जानिये नागपंचमी के दिन क्यों की जाती है सांपों की पूजा?

इस मंदिर में रात को नागों का विशेष तरीके श्रंगार और पूजन किया जाता है। इस मंदिर में भगवान विष्णु की विशाल प्रतिमा है। वहीं भगवान शिव के ऊपर छाया बने भगवान नाग देवता की भी शिवलिंग है। सभी भक्त अपनी लाइन से जा कर मन्दिर में नाग देवता की पूजा कर रहे हैं। बाहर पंडालों में प्रभु की विशाल और सुंदर मूर्तियां झांकी के रूप में सजाई गई हैं बाहर सैकड़ो की संख्या में सपेरे भी बैठे हुए हैं, हर भक्त नागों का दर्शन कर रहा है। इस दौरान प्रशासन की कड़ी व्यवस्था की गई।

चौरसिया दिवस के रूप में भी मनाया जाता है नागपंचमी

नागपंचमी के अवसर खेरेपति मन्दिर पर चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया ने बताया कि आज का दिन हमारे चौरसिया समाज मे चौरसिया दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। चौरसिया समाज मे नागपंचमी के विशेष महत्व है।

आज के दिन हमारे समाज के लोग बस भरकर रथ यात्रा निकालते हैं जिसमे करीब 500 लोग शामिल होते हैं। 30 जुलाई को पूरा चौरसिया समाज उत्तर प्रदेश नाग पंचमी अम्रत महोत्सव के रूप में भी मनायेगा।










संबंधित समाचार