देवरिया: शतचंडी महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा ने मोहा लोगों का मन, भक्तिमय हुआ माहौल

डीएन ब्यूरो

देवरिया जनपद के रुद्रपुर के माहीगंज के चिलवामोहन ग्राम में आयोजित शतचंडी महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा ने लोगों का मन मोह दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भव्य कलश यात्रा ने मोहा मन
भव्य कलश यात्रा ने मोहा मन


देवरिया: जनपद के रुद्रपुर में माहीगंज के चिलवामोहन ग्राम में आयोजित शतचंडी महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। भक्तिमय गीत-संगीत के साथ निकली कलश यात्रा ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। अंत में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गई।

कलश यात्रा में 108 कन्याओं ने मेदनापुर तारासारा रोड होते हुए बाबादुग्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर सरोवर में कलश में जल भरा। माथे पर कलश में जलभरकर उपनगर के मंदिर मार्ग तहसील रोड होते हुए यज्ञ स्थल चिलवामोहन तक पहुंची। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कलश यात्रा में  भक्त शतचंडी के जयकारे लगा रहे थे। भक्ति गीतों पूरा इलाका सराबोर हो रहा था।  यज्ञ स्थल पर यज्ञाचार्य नारायण दत्त तिवारी, चंद्रकेश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार से कलश स्थापना कराया।

इस दौरान मुख्य यजमान भोला मौर्या इंद्रजीत यादव, धीरेंद्र सिंह, राजेन्द्र यादव, जितेंद्र विश्वकर्मा, राकेश सिंह महेन्द्र सिंह, दिनेश सिकंदर पासवान आदि मौजूद रहे।










संबंधित समाचार