देवरिया: मेधावी छात्र और प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थी पुरस्कृत

केशव सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर रुद्रपुर द्वारा आयोजित मेधावी छात्र और प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियो को राज्य मंत्री प्रकाश निषाद ने पुरस्कृत किया।

Updated : 20 December 2017, 6:30 PM IST
google-preferred

देवरिया: केशव सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर रुद्रपुर द्वारा आयोजित मेधावी छात्र और प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियो को राज्य मंत्री प्रकाश निषाद ने पुरस्कृत किया।

इस मौके पर राज्य मंत्री ने स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद वर्मा को विद्या भारती के बैनर तले जिले में विभिन्न स्थानों पर शिशु मन्दिरों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका के लिये भी याद किया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता अलका सिंह ने की और सफल प्रतिभागियों को उन्होंने पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों को शिक्षा देने हेतु विद्यालयों की स्थापना, संस्कार युक्त शिक्षा देकर राष्ट्रीय भाव पैदा करने में स्वर्गीय बैजनाथ को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये सदैव याद किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कई गणमान्य लोग, पत्रकार, अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।
 

No related posts found.