Deoria News: देवरिया में दो बाइकों में भिड़ंत, महिला की मौत, युवक की हालत गंभीर

देवरिया के रुद्रपुर-बरहज मार्ग पर दो बाइक के टकराने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में एक महिला की मौत हो चुकी है और एक युवक की हालत गंभीर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 March 2024, 5:34 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर-बरहज मार्ग पर दो मोटरसाइकल के आपस में भिड़ंत से गंभीर हादसा हो गया है। हादसा तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक के दूसरी बाइक से टकराने से हुआ। दोनों बाइक के टकराने से बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो चुकी है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। 

यह भी पढ़े: हिमाचल में सड़क हादसा, अनियंत्रित जीप खाई में गिरी , तीन की मौत 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलहटा की रहने वाली 50 वर्षीय मीरा देवी अपने भतीजे अनिल के साथ बाइक से अपने मायके गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज क्षेत्र के ग्राम बैरियां से आ रही थी। तभी कोरवा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक के ठोकर मारने से उनकी बाइक गिर गई।

दोनो बाइक के आपस में टकराने से महिला और उसके भतीजे को सिर में गंभीर चोट लग गई। आस पास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर ले गए, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

Published : 
  • 22 March 2024, 5:34 PM IST