देवरियाः गंभीर बीमारी से जूझ रहे सपा के पूर्व विधायक को मदद की दरकार

डीएन संवाददाता

समाजवादी नेता व रुद्रपुर विधान सभा से दो बार विधायक रहे मुक्तिनाथ यादव सितम्बर 17 में गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं। हालांकि अब उनकी हालत में थोड़ा बहुत सुधार हुआ है लेकिन अभी भी उन्हें मदद की दरकार है।

बीमारी हालत में पूर्व विधायक
बीमारी हालत में पूर्व विधायक


देवरियाः समाजवादी नेता व रुद्रपुर विधान सभा से दो बार विधायक रहे मुक्तिनाथ यादव  को सितम्बर 17 में गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं। हालांकि अब उनकी हालत में थोड़ा बहुत सुधार हुआ है। लेकिन अभी भी उन्हें मदद की दरकार है और जो उन्हें सुविधाएं मिल रही हैं, वह नाकाफी हैं।

बता दें कि समाजवादी नेता मुक्तिनाथ यादव का इलाजा देवरिया से लेकर लखनऊ तक कराया गया। लेकिन अब उनकी बीमारी का इलाज गांव में ही चल रहा है। वे कई दिनों से चेतना शून्य थे।  

यह भी पढ़े- देवरिया: किसानों के बेहतर रोजगार के लिये सीडीओ ने की प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

डाइनामाइट न्यूज समाजवादी नेता मुक्तिनाथ यादव का हाल-चाल लेने उनके आवास कन्हौली, पकड़ी बाजार पहुँचा।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में पूर्व विधायक ने बताया कि हम जैसे साधारण विधायकों,सांसदों को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं जीने का सहारा है। यह सही है कि उनके पास कई सुविधाएं हैं। फिर भी अभी उनके लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। 

यह भी पढ़े- देवरिया में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, सूर्य प्रताप शाही ने ली सलामी

 

डाइनामाइट न्यूज से बात करते पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव

पूर्व विधायक को देखने आए संतकबीरनगर के पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि साधारण परिवारों से आये हुए सांसदों, विधायको को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं जीवन रक्षक की भूमिका में हैं। पूर्व विधायक मुक्तिनाथ महीनों से गम्भीर रूप से बीमार हैं और घर पर चिकित्सा हो रही है, सरकार को अभी और ध्यान देने की जरूरत है।










संबंधित समाचार