देवरिया: आग लगने से किसानों की 30 एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख
जिले के गौरीबाजार क्षेत्र में अज्ञात कारणों से आग लगने से किसानों की 30 एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख ही गई। आग की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी परमा शंकर यादव भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।
देवरिया: जिले के गौरीबाजार क्षेत्र में अज्ञात कारणों से आग लगने से किसानों की 30 एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख ही गई। आग की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी परमा शंकर यादव भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, बुजर्ग किसान की झुलसकर दर्दनाक मौत
शुक्रवार को खेतों में लगी आग की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आग के कारण जिले के कई किसानो के लिए रोटी के भी लाले पड़ गए है, जिस वजह से किसान काफी ज्यादा परेशान हैं। हालांकि अभी आग के कारण फसलों के नुकसान का आंकलन नहीं किया ज सका, लेकिन आग के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
देवरिया में भीषण आग का तांड़व, खेत सहित कई क्षेत्रों को भारी नुकसान