Deoria: मकर संक्रांति पर बाबा दुर्गेश्वर नाथ मंदिर में खिचड़ी के लिए उमड़ी भीड़, जानिए इसका खास महत्व

डीएन ब्यूरो

देवरिया में मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा दुर्गेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना समेत खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मंदिर में खिचड़ी के लिए उमड़ी भीड़
मंदिर में खिचड़ी के लिए उमड़ी भीड़


देवरिया: मकर संक्रांति के खास मौके पर बाबा दुर्गेश्वर नाथ मंदिर, रुद्रपुर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यहां लोग बड़ी संख्या में मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे और खिचड़ी चढ़ाई। 

मकर संक्रांति पर जिला प्रशासन द्वारा समस्त धार्मिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चौक चौराहों पर मंदिर के दरवाजे पर भारी पुलिस बल तैनात थे। पूरे जनपद के पांचों तहसीलों को सेक्टर जोन में चिन्हित किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मकर संक्रांति को देखते हुए प्रत्येक तहसील के अंतर्गत आने वाले प्राचीनतम धार्मिक स्थलों पर जिला प्रशासन तहसील वाइज सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए। साथ ही साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। भीड़भाड़ को देखते हुए मंदिर परिसर प्रशासन की तरफ से भी अलाव शुद्ध पेयजल एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।

मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिर में खोया पाया केंद्र खोला गया था। पुलिस के सहयोग से समस्त श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए नगर पालिका प्रशासन भी अलर्ट रहा।

बताते चलें कि बाबा दुर्गेश्वर नाथ मंदिर रुद्रपुर प्राचीन काल का मंदिर है। उत्तर प्रदेश सरकार के पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर की देखरेख की जाती है। मंदिर का परिक्षेत्र 1 किलोमीटर के परिधि में स्थापित है। इस मंदिर में बाबा दुर्गेश्वर नाथ का शिवलिंग स्थापित है। जनपद के अलावा कई प्रांतों के श्रद्धालु अपनी मन्नतें मांगने के लिए एवं माथा टेकनेके लिए यहां आते हैं और उनकी मन्नते पूरी होती हैं। 

इसे भी पढ़ें : मणिपुर को फिर से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण बनाना चाहता हूं 

सभापति गोंड सुरेश चौहान, विजय शंकर पांडे, रत्नेश्वर सिंह, दिनेश सिंह, विनोद निषाद, छोटेलाल, रंजना राव, महेश प्रताप सिंह, राजन तिवारी सहित काफी लोगों ने बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर को उनकी गहन आस्था का केंद्र बताया।










संबंधित समाचार