देवरिया: कृषि मंत्री शाही बोले- पीएम के संवाद से बढ़ रहा कृषकों का मनोबल

डीएन संवाददाता

यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मोदी सरकार लागातार किसानों की आय को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है और योजनाओं के प्रभाव को जानने के लिये पीएम सीधे देश के कृषकों के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैं। पूरी खबर..



देवरिया: यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पीएम मोदी के लागातार किसानों से बातचीत करने से  न केवल कृषकों का मनोबल बढ़ रहा है बल्कि उन्हें उत्पादन बढ़ाने की भी नई-नई जानकारियों मिल रही है।

शाही ने कहा कि पीएम मोदी लगातार किसानों की आय बढाने की कोशिशों में जुटे हुए है। पीएम द्वारा किसानो ने आधुनिक तकनीकी और विशेषज्ञों की राय से खेती करने और सरकारी योजनाओं को अपनाकर लाभ उठाने की भी अपील की जा रही है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ में 26 अक्टूबर से तीन दिवसीय कृषि कुम्भ, आय बढ़ाने के विदेशी गुर सीखेंगे देशी किसान

डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से सीधे बात करके पीएम मोदी सरकारी योजनाओं के लागू होने की स्थिति की भी जानकारी ले रहे है साथ ही पीएम यह भी जान रहे हैं कि किसानों को योजनाओं का अब कितना लाभ पहुँचा। किसानों के अनुभव से प्रसारण देख रहे अन्य किसान भी लाभान्वित होंगे।

किसानों को दिखाया गया सीधी प्रसारण 

यह भी पढ़ें | देवरिया: पहली बार 30 हजार सोलर पंप लगा रही है यूपी सरकार-कृषि मंत्री

NIC पर कृषि मन्त्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि उप निदेशक डॉ एके मिश्रा सहित कई किसानों ने भी बुधवार को पीएम के किसानों के साथ किये गये सीधे संवाद का प्रसारण देखा।अन्य कृषकों के अनुभवों को सुनकर किसान उत्साहित हुए और स्वयं भी वैसा करने की ठानी।
 










संबंधित समाचार