

बारिश का मौसम आते ही डेंगू बुखार तेजी से फैलने लगता है। दिल्ली में भी हर महीने डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें डेंगू बुखार के लक्षण और उपचार
नई दिल्ली: बारिश का मौसम आते ही डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। दिल्ली में इन दिनों तेजी से डेंगू बढ़ रहा है। दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में अगस्त के महीने में डेंगू के 20 नए मामले सामने आए हैं।
डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 189 हो गई है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि डेंगू बुखार के लक्षण और कुछ घरेलू उपचार के बारे में सभी को पता होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: बस्तर में डेंगू के पीड़ित चार लोगों की मौत, अब तक 70 से अधिक मामले आये सामने
डेंगू होने पर होने वाली दिक्कतें
डेंगू होने पर बुखार बना रहता है। मरीज के जोड़ों और सिर में दर्द बना रहता है। डेंगू होने पर प्लेटलेट्स तेजी से डाउन होती है।
डेंगू के लक्षण
यह भी पढ़ें: दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 82 मामले, जानिये पूरा ब्यौरा
डेंगू के लिए घरेलू उपचार
ऐसे करें बचाव