Dengue: बस्तर में डेंगू के पीड़ित चार लोगों की मौत, अब तक 70 से अधिक मामले आये सामने

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ बस्तर जिले में अब तक 70 से अधिक डेंगू मरीज मिले जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से डेंगू के चार लोगों की मौत हो गई।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बस्तर जिले में डेंगू के पीड़ित चार लोगों की मौत
बस्तर जिले में डेंगू के पीड़ित चार लोगों की मौत


जगदलपुर: छत्तीसगढ बस्तर जिले में अब तक 70 से अधिक डेंगू मरीज मिले जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से डेंगू के चार लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 400 से अधिक घरों में मच्छरों के लार्वा मिले हैं। स्वास्थ विभाग की टीम ने देखा कि मच्छरों का लार्वा घरों में रखे टूटे हुए मटके, टायर, कूलर और अन्य जमे हुए पानी और बर्तनों में पनप रहा है।

स्वास्थ विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को जागरूक करने और प्रोत्साहित करने के साथ ही इन लार्वा को नष्ट कर जागरुकता अभियान भी चला रहे हैं। दरभा इलाके में दो सौ से अधिक मलेरिया के संदिग्ध मरीज मिले हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार