Dengue : दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, RML अस्पताल में डेंगू से महिला की मौत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 38 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डेंगू से महिला की मौत
डेंगू से महिला की मौत


नयी दिल्ली: दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 38 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। 

सूत्रों ने बताया कि महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और करीब 20 दिन पहले उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक सूत्र ने कहा, 'महिला को इंसेफलाइटिस था। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था और सीधे आईसीयू (सघन देखभाल इकाई) में भर्ती करते हुए वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। वह बीमारी से उबर नहीं सकी।'

सूत्र के मुताबिक, महिला ने 17 सितंबर को दम तोड़ दिया। उसने बताया कि आरएमएल अस्पताल में इस साल अब तक डेंगू से चार मरीजों की मौत हो चुकी है।










संबंधित समाचार