Lenter Accident: जीडीए के अभियंताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

मुजफ्फरनगर के खतौली से विधायक मदन भैया ने यहां लोनी के रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में एक भवन की निर्माणाधीन छत का लेंटर ढहने के मामले में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के कार्यकारी, सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2023, 11:27 AM IST
google-preferred

गाजियाबाद: मुजफ्फरनगर के खतौली से विधायक मदन भैया ने यहां लोनी के रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में एक भवन की निर्माणाधीन छत का लेंटर ढहने के मामले में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के कार्यकारी, सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे एक पत्र में मदन भैया ने मांग की कि रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में लेंटर ढहने के मामले में जीडीए के अभियंताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए क्योंकि केवल निलंबन या विभागीय जांच पर्याप्त नहीं है। विधायक ने इन्हें जेल भेजने की भी मांग की।

रालोद विधायक ने मृतक ठेकेदार और घायल श्रमिकों को वित्तीय मदद दिए जाने की भी मांग की। मदन भैया ने अवैध निर्माण के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि जीडीए के अधिकारियों की भूमाफिया के साथ मिलीभगत है जो लोनी में अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहे हैं।

इस बीच, लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुज्जर ने कहा कि भू माफिया और लोनी में तैनात जीडीए के अभियंताओं के बीच मिलीभगत के संबंध में अधिकारियों को कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने लोनी में अवैध निर्माण रोकने के लिए एक भूमाफिया रोधी दस्ता गठित करने की जीडीए उपाध्यक्ष आर.के. सिंह से मांग की।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में सोमवार को भूखंड स्वामी और उसके दो साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इस घटना में एक ठेकेदार समेत दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी और 11 लोग घायल हुए थे।

No related posts found.