गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ये सुविधा दिये जाने की उठी मांग
मध्य प्रदेश में वरिष्ठ पत्रकारों के एक संगठन ने 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गैर-मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मासिक भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपाल: मध्य प्रदेश में वरिष्ठ पत्रकारों के एक संगठन ने 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गैर-मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मासिक भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा।
वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में अधिमान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों (60 वर्ष से अधिक आयु) को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की ‘‘श्रद्धा निधि’’ दी जा रही है।
वरिष्ट पत्रकार कल्याण संघ ने चौहान को संबोधित ज्ञापन में कहा कि पत्रकार श्रद्धा निधि योजना में गैर-मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों (60 वर्ष और उससे अधिक आयु) को भी शामिल किया जाना चाहिए। इसके साथ ही संगठन ने मांग की कि वर्तमान लाभार्थियों को मासिक भुगतान दोगुना (20 हजार रुपये) किया जाए।
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश में नक्सलवाद को नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा
वरिष्ट पत्रकार कल्याण संघ के अध्यक्ष हरि मोहन मोदी ने कहा कि श्रद्धा निधि के मौजूदा लाभार्थियों को 20,000 रुपये का भुगतान किया जाना चाहिए और उस आयु वर्ग के गैर-मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी उतना ही वित्तीय लाभ दिया जाना चाहिए क्योंकि कोटा प्रणाली के कारण बहुत कम पत्रकार राज्य सरकार की मान्यता प्राप्त करने में सक्षम हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी समाचार पत्र या मीडिया कंपनी में सीमित कोटा के कारण केवल तीन पत्रकार अधिमान्यता प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। इसके कारण कई मीडियाकर्मी मान्यता लाभ से वंचित हैं।’’
संगठन के सचिव वीरेंद्र सिन्हा ने कहा कि यह भी मांग की गई है कि वरिष्ठ पत्रकारों की मृत्यु के बाद श्रद्धा निधि का लाभ उनके आश्रितों या पत्नी को दिया जाना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में वित्तीय सुरक्षा बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
कमलनाथ का बड़ा ऐलान, कहा- राज्य में कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को मिलेगा ये बड़ा फायदा
इसके साथ ही संगठन ने जनसंपर्क विभाग से उसके द्वारा संचालित वरिष्ठ पत्रकारों की स्वास्थ्य बीमा योजना का पूरा प्रीमियम वहन करने की भी मांग की है।