मणिपुर पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

इंफाल, मणिपुर में विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से राज्य के ‘‘मौजूदा अभूतपूर्व संकट’’ पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस ने राज्यपाल से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का किया अनुरोध
कांग्रेस ने राज्यपाल से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का किया अनुरोध


इंफाल: मणिपुर में विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से राज्य के ‘‘मौजूदा अभूतपूर्व संकट’’ पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस विधायक दल के नेता ओकराम इबोबी सिंह समेत कांग्रेस के पांच विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि मई की शुरुआत से राज्य जातीय हिंसा से प्रभावित है और मौजूदा स्थिति पर चर्चा एवं यहां शांति कैसे बहाल की जाए इस पर सुझाव के लिए विधानसभा सबसे उपयुक्त मंच है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘...मणिपुर में करीब तीन महीने से जारी अभूतपूर्व संकट पर (चर्चा के लिए) राज्य विधानसभा का आपात सत्र बुलाने के लिए आपके संवैधानिक दखल की मांग करते हैं।’’

पत्र में दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विधानसभा का एक आपात सत्र बुलाने के लिए कई वर्गों की मांग पर ध्यान नहीं दिया।

पूर्वोत्तर के इस राज्य में करीब तीन महीने से जातीय हिंसा जारी है और इस हिंसा में अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।










संबंधित समाचार