Delhi Weather: दिल्ली-NCR में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस, हल्की बारिश के आसार

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में रहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 October 2023, 12:48 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग ने दिन के दौरान दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक, शहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

सोमवार को सुबह शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 67 प्रतिशत रही तथा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 195 दर्ज किया गया।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

Published : 
  • 16 October 2023, 12:48 PM IST

Related News

No related posts found.