Delhi Weather Update :दिल्ली में बारिश और पाबंदियों से बदली फिजा, 11 महीने बाद सबसे वायु गुणवत्ता ‘अच्छी’ श्रेणी में

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह उमस भरा मौसम रहा और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में बारिश और पाबंदियों से बदली फिजा
दिल्ली में बारिश और पाबंदियों से बदली फिजा


नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह उमस भरा मौसम रहा और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सापेक्षिक आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 90 फीसदी दर्ज की गयी।

मौसम कार्यालय ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जतायी है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

सुबह 10 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 45 दर्ज किया गया।

रविवार को बारिश और ठंडी हवाओं से दिल्ली में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक कम हो गया और अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अनुसार, दिल्ली में रविवार को साल की सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता दर्ज की गयी।

दिल्ली में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक 45 दर्ज किया गया जो ‘अच्छी’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा

गोला सिम्मी

सिम्मी










संबंधित समाचार