#5Sep5Baje: सोशल मीडिया पर कैंपेन- 'न चोर हूं, न चौकीदार हूं.. साहब मैं तो बेरोजगार हूं'

डीएन ब्यूरो

देश के बेरोजगार युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा एक कैंपन तेजी से साथ ट्रैंड हो रहा है। इसे देश के लाखों युवाओं का समर्थन मिल रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट

एक यूजर द्वारा शेयर पोस्ट
एक यूजर द्वारा शेयर पोस्ट


नई दिल्ली: देश के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर आज एक कैपेंन चलाया जा रहा है, जिसके लिये हैश टेग #5Baje5Minutes के साथ युवा अपने-अपने विचार साझा कर रहे है। युवाओं के इस कैंपेन को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। अब तक लाखों लोग इससे जुड़े चुके है।

इस कैंपेन के तहत देश भर के युवाओं द्वारा आज शाम पांच बजे पांच मिनट के लिये थाली बजाने का निर्णय लिया गया है। थाली बजाने के के पीछे का सांकेतिक मकसद देश की केंद्र और राज्य सरकारों को देश में रोजगार सृजन के लिये जगाना है। 

युवाओं द्वारा इस कैंपन के तहत जिस तरह के संदेश साझा किये जा रहे हैं, उससे साफ है कि यह कैंपेन देश में बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ है। कई युवाओं का लिखना है कि रोजगार के लिये होने वाली जरूरी परीक्षाओं और भर्तियों को रोक दिया गया है, जिससे युवा के सामने रोजगार का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

रोजगार के लिये देश में विभिनिन तरह की भर्तियों और परीक्षाओं को शुरू कराने की मांग को लेकर चलाये जा रहे इस कैंपेन के तहत कई तरह के पोस्टर और स्लोगन भी शेयर किये जा रहे है। एक पोस्टर के साथ लिखा स्लोगन ‘न चोर हूं, न चोकीदार हूं..साहब मैं तो बेरोजगार हूं’ को हजारों युवाओं द्वारा शेयर किया गया है।

इस कैपेंन में भाग लेने वाले युवाओं की तादाद निरंतर बढ़ती जा रही है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि अब आज शाम 5 बजे कितने युवा थाली बजाते हैं?
 










संबंधित समाचार