Chhota Rajan: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की हालत गंभीर, दिल्‍ली एम्‍स में कराया गया भर्ती

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को तिहाड़ जेल से दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया है। छोटा राजन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 July 2021, 2:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत गंभीर बताई जा रही है। छोटा राजन को इलाज के लिये तिहाड़ जेल से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। बीते बुधवार को पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जेल के अधिकारियों ने कोर्ट को यह जानकारी दी है। 

बताया जा रहा है कि छोटा राजन की तबीयत खराब होने पर जेल के एक वार्ड में उसका इलाज चल रहा था लेकिन तबीयत ज्‍यादा बिगड़ने के बाद उसे दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। 

बता दें कि इससे पहले अप्रैल के आखिरी सप्ताह में छोटा राजन कोविड संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उसे तब दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। ठीक होने के बाद उसे तिहाड़ जेल शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन एक बार उसकी तबियत खराब  बतायी जा रही है, जिस कारण उसे एम्स में भर्ती कराया गया।

छोटा राजन के खिलाफ अपहरण, हत्या, तस्करी जैसे कई मामलों समेत 70 से ज्यादा केस दर्ज हैं। सीबीआई की विशेष अदालत ने 1993 मुंबई सीरियल विस्फोट मामले के आरोपी हनीफ कड़ावाला की हत्या के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और उसके सहयोगी को 22 अप्रैल को ही बरी किया था। वह कई अन्य गंभीर मामलों में वांछित था। 

Published : 
  • 29 July 2021, 2:02 PM IST

Related News

No related posts found.