दिल्ली रंगमंच महोत्सव: नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी समेत इन कलाकारों से सजेगा स्टेज, पढ़ें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

जाने-माने रंगमंच और फिल्म कलाकार नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी, पंकज कपूर और रत्ना पाठक शाह ‘दिल्ली रंगमंच महोत्सव’ के चौथे संस्करण में अपनी अदाकारी के जौहर बिखेरेंगे। यह महोत्सव चार अगस्त से यहां शुरू होगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: जाने-माने रंगमंच और फिल्म कलाकार नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी, पंकज कपूर और रत्ना पाठक शाह ‘दिल्ली रंगमंच महोत्सव’ के चौथे संस्करण में अपनी अदाकारी के जौहर बिखेरेंगे। यह महोत्सव चार अगस्त से यहां शुरू होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ‘अल्केमिस्ट लाइव’ द्वारा आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव में रंगमंच के कुछ बेहतरीन कलाकार दिल्ली में सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम, कमानी सभागार और ओपी जिंदल सभागार में तथा पड़ोसी हरियाणा के गुरुग्राम के ओराना कन्वेंशन्स में प्रस्तुतियां देंगे। यह महोत्सव तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है।

तीन दिन तक चलने वाले महोत्सव में रंगमंच के प्रशंसक सात नाटकों का आनंद ले सकेंगे जिनमें लिलेट दुबे, शेखर सुमन, पीयूष मिश्रा, विनय पाठक, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और कंवलजीत सिंह अभिनय करेंगे।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर, लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया

‘अल्केमिस्ट लाइव’ के सह-संस्थापक प्रभु टॉनी ने एक बयान में कहा, “ हमें एक ऐसा मंच स्थापित करने पर बहुत गर्व है जहां थिएटर फलेगा-फूलेगा और हम वार्षिक 'दिल्ली रंगमंच महोत्सव' को भारत में थिएटर को आगे बढ़ाने वाला स्थल बनाने की कल्पना करते हैं।”

बयान के मुताबिक, महोत्सव की शुरुआत ‘इस्मत आपा के नाम’ के नाटक से होगी जिसमें नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह और हीबा शाह अपनी अदाकारी का जौहर बिखेरेंगे। यह नाटक चार-पांच अगस्त को सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में प्रस्तुत किया जाएगा और छह को ओराना कन्वेंशन्स में इसका फिर से मंचन होगा।

शबाना आज़मी और कवंलजीत सिंह ‘कैफी और मैं’ का चार अगस्त को ओराना कन्वेंशन्स में और पांच अगस्त को सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में मंचन करेंगे।

यह भी पढ़ें | भाजपा नेता मांगे राम गर्ग के कई नेताओं ने किए अंतिम दर्शन, देह दान का लिया था संकल्प

अभिनेता, गायक और गीतकार पीयूष मिश्रा अपने बैंड 'बल्लीमारान' के साथ पांच अगस्त को ओराना कन्वेंशन्स में और छह अगस्त को सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में प्रस्तुति देंगे।

छह अगस्त को ही सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में पंकज कपूर के एकल नाटक ‘दोपहरी’ का प्रदर्शन होगा जो लखनऊ की गलियों की झलक के साथ एक बुजुर्ग महिला ‘अम्मा बी’ की कहानी बताएगा।

शेखर सुमन और सुचित्रा कृष्णमूर्ति का विभाजन के बाद की स्थिति बताने वाला नाटक ‘एक हां’ पांच अगस्त को कमानी ऑडिटोरियम में पेश किया जाएगा।










संबंधित समाचार