Delhi Robbery: फिल्मी स्टाइल में दीवार में सेंध, कराेंड़ाे के गहने गायब

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग में एक अज्ञात व्यक्ति दीवार में सेंध लगाकर आभूषणों की एक दुकान में घुस गया और लगभग एक किलोग्राम आभूषण लेकर फरार हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 January 2024, 11:25 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग में एक अज्ञात व्यक्ति दीवार में सेंध लगाकर आभूषणों की एक दुकान में घुस गया और लगभग एक किलोग्राम आभूषण लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आभूषणों की दुकान के मालिक शादाब ने शनिवार सुबह जब अपनी दुकान खोली तो उसे पता चला कि उसकी दुकान में चोरी हुई है।

यह भी पढ़ें: 26 जनवरी तक रोजाना दो घंटे उड़ान परिचालन निलंबित रहेगा

शादाब 2002 से यह दुकान चला रहा है।

उसने को बताया कि उसकी दुकान से लगभग एक किलोग्राम आभूषण चोरी हो गए हैं।

शादाब ने कहा, ‘‘हमने सीसीटीवी फुटेज (पुलिस को) दी है, जिसमें संदिग्ध दिख रहा है। वह हाथ में गैस कटर और अन्य उपकरण लेकर आधी रात के आसपास बगल की बेकरी से मेरी दुकान में घुसा।’’

यह भी पढ़ें: जाली दस्तावेजों के आधार पर ऋण लेकर खरीदते थे वाहन

उसने कहा कि संदिग्ध को बेकरी का शटर खोलने और उसमें घुसने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी।

शादाब ने कहा कि चोर ने बेकरी में जाकर उसकी दीवार में एक चौकोर छेद किया जिससे वह मेरी दुकान में घुस गया और फिर गैस कटर से उसने संदूक का ताला पिघलाया और आभूषण चुरा लिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। उन्होंने कहा कि बेकरी दुकान के मालिक और अन्य दुकानदारों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि चोर ने वही तरीका अपनाया जो पिछले साल जंगपुरा में चोरी के दौरान इस्तेमाल किया गया था।

चोरों का एक गिरोह सितंबर 2023 को जंगपुरा में आभूषणों की एक दुकान की दीवार में छेद करके घुस गया था और 20 करोड़ रुपये से अधिक के गहने चुरा लिए थे।

Published : 
  • 21 January 2024, 11:25 AM IST

Advertisement
Advertisement