किंग चार्ल्स और महारानी कैमिला की होगी ऐतिहासिक ताजपोशी, जानिये ब्रिटेन में चल रही इन तैयारियों के बारे में
ब्रिटेन के राजमहल बकिंघम पैलेस ने अगले महीने महाराज चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला की होने वाली औपचारिक ताजपोशी की विस्तृत जानकारी सोमवार को साझा की जिसके मुताबिक कार्यक्रम में चमचमाती वातानुकूलित और घोड़ों द्वारा खींची जाने वाली बग्घी, ऐतिहासिक आभूषण और सोशल मीडिया के लिए नए इमोजी आकर्षण का केंद्र होंगे।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर