राममय हुई दिल्ली: केजरीवाल बोले- प्रभु श्रीराम हमारे प्रेरणा स्रोत

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ‘‘रामराज्य’’ की अवधारणा से प्रेरित है और वह इससे प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ‘‘रामराज्य’’ की अवधारणा से प्रेरित है और वह इससे प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने यह टिप्पणी दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रामलीला कार्यक्रम में की। शनिवार को शुरू हुए इस कार्यक्रम का समापन अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के साथ होगा।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने ईडी को दिखाया ठेंगा, जानिए समन के बारे में क्या बतायी बड़ी बात!

केजरीवाल ने कहा, ‘‘कल (सोमवार) अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। कई लोग चाहकर भी इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। मुझे खुशी है कि दिल्ली सरकार ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।’’

यह भी पढ़ें: केजरीवाल को ‘सर्दी में पसीना आ रहा है’; गिरफ्तारी की आशंका से कांप रहे हैं

केजरीवाल ने कहा कि हर किसी को भगवान राम से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने माता-पिता का कहना मानना चाहिए और सच बोलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘भगवान राम के प्रशासन को 'रामराज्य' माना जाता है। हम 'रामराज्य' से प्रेरित हैं और उससे प्रेरणा लेकर सरकार चलाने का प्रयास करते हैं।’’










संबंधित समाचार