दिल्‍ली में पूरी क्षमता से चलने लगीं DTC की बसें, लेकिन इन नियमों का करना होगा पालन

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल दिल्ली में राज्य के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज से दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन बसों में पूरी क्षमता के साथ पैसेंजर को बैठकर यात्रा करने की अनुमति दे दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

DTC बस(फाइल फोटो)
DTC बस(फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दिल्ली की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल दिल्ली में राज्य के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज से दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन बसों में पूरी क्षमता के साथ पैसेंजर को बैठकर यात्रा करने की अनुमति दे दी है।

यात्रा के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य

वहीं बस में यात्रा के दौरान किसी को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमित नहीं मिलेगी। वहीं लोगों को यात्रा के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंशिंग का भी पालन करना होगा। 

अब बसों में सभी सीटों पर पैंसेजर बैठकर कर सकेंगे यात्रा

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक बस में केवल 20 लोगों को ही बैठने की अनुमती मिली हुई थी। बता दें कि दिल्ली में चलाई जा रही डीटीसी और कलस्टर बसों में यात्रा के लिए 40 यात्री सीट होती हैं। अब बसों में सभी सीटों पर पैंसेजर बैठकर यात्रा कर सकेंगे। 










संबंधित समाचार