दिल्ली के कैदियों को नहाने के लिए मिलेगा गर्म पानी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की 16 केंद्रीय जेलों के कैदियों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत देने के मद्देनजर उन्हें नहाने और साफ-सफाई के लिए गर्म पानी दिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कैदियों को नहाने के लिए मिलेगा गर्म पानी
कैदियों को नहाने के लिए मिलेगा गर्म पानी


नयी दिल्ली:  दिल्ली की 16 केंद्रीय जेलों के कैदियों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत देने के मद्देनजर उन्हें नहाने और साफ-सफाई के लिए गर्म पानी दिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली की तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेलों में स्थित 16 केंद्रीय कारागारों में कैदियों को ये सुविधाएं दी जाएंगी।

सूत्रों के अनुसार 65 वर्ष से अधिक उम्र के सभी कैदियों को एक बिस्तर के साथ-साथ एक लकड़ी की खाट और एक चटाई दी जाएगी जो सभी कैदियों को प्रदान की जाती है।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने जेलों के लिए हालिया पाक्षिक समीक्षा बैठक के दौरान “कैदियों की बुनियादी मानवीय आवश्यकताओं” पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “यह जानने के बाद कि कैदियों को इस कड़ाके की ठंड में भी गर्म पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलती हैं और प्रभावशाली कैदियों को जेल में 5,000 रुपये प्रति बाल्टी के हिसाब से गर्म पानी मिलता है, सक्सेना ने डीजी (जेल) को निर्देश दिये और प्रधान सचिव (गृह) को तुरंत सभी कैदियों को गर्म पानी उपलब्ध कराने के लिए कहा।”










संबंधित समाचार