Delhi Pollution: दिल्ली में होगी Odd-Even की वापसी, गोपाल राय ने दिये संकेत
दिल्ली सरकार ने सर्दियों में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसको लेकर आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सर्दियों (Winters) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान (Winter Action Plan) तैयार किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री (Envirnment Minister) गोपाल राय (Gopal Rai) ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी साझा की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है, ''इस बार हमने 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान बनाया है जिसके आधार पर हम काम करना शुरू करेंगे। दिल्ली में पहली बार हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी कराने का फैसला लिया गया है.'' प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए वास्तविक समय में काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली सरकार सम-विषम योजना के विवरण को अंतिम रूप देने में न्यायालय के निर्देशों को शामिल करेगी: गोपाल राय
एजेंसियों को 7 अक्टूबर तक का दिया समय
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सभी एजेंसियों-निजी और सरकारी के पास 7 अक्टूबर तक का समय है, अगर वे तब तक मापदंडों पर खरे नहीं उतरे तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए 500 मीटर से अधिक के सभी निर्माण स्थलों पर गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें |
सम-विषम वाहन योजना : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने विचार-विमर्श के लिए बैठक बुलाई
पोर्टल पर रजिस्टर किया जाएगा। 85 रोड स्वीपिंग मशीनें लगाई जा रही हैं, 500 पानी छिड़कने वाली मशीनें भी इस्तेमाल की जा रही हैं, इस बार 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन लॉन्च की जाएंगी। दिसंबर में पानी का छिड़काव 3 गुना बढ़ाया जाएगा ताकि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित किया जा सके।''