Delhi Pollution: दिल्ली में कंस्ट्रक्शन कार्यों पर रोक, केजरीवाल सरकार श्रमिकों को देगी 5000 रुपये महीना

बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। निर्माण कार्य बंद होने के कारण केजरीवाल सरकार ने इसस प्रभावित मजदूरों के लिये बड़ा ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 November 2022, 1:50 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण ग्रेडेड रिस्पान्स एक्शन प्लान लागू है, जिस कारण निर्माण कार्य प्रतिबंधित हैं। दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सरकार ने निर्माण कार्य से जुड़े ऐसे श्रमिकों को 5000-5000 रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया है, जो निर्माण कार्य बंद होने से प्रभावित होने वाले हैं। 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मजदूरों के लिए यह ऐलान किया है। केजरीवाल सरकार के इस ऐलान से दिल्ली के ऐसे हजारों श्रमिकों को राहत मिलेगी, जो विभिन्न निर्माण साइटों पर काम कर रहे थे और फिलहाल घर पर बैठे हैं। 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि प्रदूषण के दृष्टिगत पूरी दिल्ली में निर्माण संबंधी गतिविधियां बंद कर दी गई हैं। मैंने श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को निर्माण कार्य ठप्प होने से प्रभावित होने वाले मजदूरों को इस अवधि में 5 हजार रूपये आर्थिक मदद के रूप में देने का निर्देश दिया है।  

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देजनर फिलहाल ग्रेडेड रिस्पान्स एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan) का तीसरा चरण लागू होने के चलते निर्माण कार्य ठप हैं।