दिल्ली पुलिस की गश्ती इकाई को मिले 400 नये वाहन
राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में संपन्न हुए जी20 शिखर सम्मेलन के कारण दिल्ली पुलिस की गश्ती इकाई ‘पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर)’ को 400 नये गश्ती वाहन मिले हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में संपन्न हुए जी20 शिखर सम्मेलन के कारण दिल्ली पुलिस की गश्ती इकाई ‘पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर)’ को 400 नये गश्ती वाहन मिले हैं।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने जी20 शिखर सम्मेलन से ठीक पहले 850 चार पहिया वाहन - मारुति सुजुकी अर्टिगा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा इनोवा और महिंद्रा बोलेरो नियो--खरीदे थे। उक्त सम्मेलन में शामिल होने के लिए 19 देशों के गणमान्य लोग दिल्ली आए थे और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बैठकें की थीं।
इन वाहनों को अब बल की विभिन्न इकाइयों में वितरित किया गया है, जिसमें पीसीआर, सुरक्षा और जिला पुलिस शामिल हैं। दिल्ली में 15 पुलिस जिले हैं।
यह भी पढ़ें |
गणतंत्र दिवस परेड : जानिए सुरक्षा में कितने जवान होंगे तैनात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (प्रोविजनिंग और लॉजिस्टिक्स) विनीत कुमार ने संपर्क किये जाने पर इसकी पुष्टि की।
अधिकारी ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान नए खरीदे गए वाहनों को ज्यादातर गणमान्य व्यक्तियों के काफिले में तैनात किया गया था, लेकिन सम्मेलन के समाप्त होने के बाद इन वाहनों को दिल्ली पुलिस की इकाइयों में वितरित कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि पीसीआर इकाई को कुल 400 वाहन, सुरक्षा इकाई को 150 वाहन मिले हैं और अन्य 300 वाहन 15 पुलिस जिलों और बल की अन्य इकाइयों में वितरित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली मेट्रो की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे, दो लोग हिरासत में
एक अधिकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस में कुल करीब एक लाख कर्मचारी हैं और उनके पास करीब 9,000 वाहन हैं जिनमें ट्रक, चार पहिया और दोपहिया वाहन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन वाहनों को सेवा से हटाने की शर्त औसत सेवा अवधि 6.5 वर्ष या 1.5 लाख किलोमीटर की दूरी, जो भी पहले पूरी हो, है।