कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने एअरपोर्ट पर रोका, नहीं बैठने दिया फ्लाइट में, कांग्रेसियों का हंगामा

दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा को रायपुर जाने से रोक दिया है। उन पर पीएम नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी मामले में लखनऊ और वाराणसी में एफआईआर दर्ज है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 February 2023, 12:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा को रायपुर जाने से रोक दिया है।

उन पर पीएम नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी मामले में लखनऊ और वाराणसी में एफआईआर दर्ज है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पवन खेड़ा कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर जा रहे थे तभी दिल्ली पुलिस वहां पहुंची और दर्ज मुकदमे को लेकर उनसे पूछताछ करने लगी और फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया।

इसके बाद वहीं पर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की।

पार्टी प्रवक्ता ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं।

यह घटना इंडिगो की विमान संख्या 6 ई 204 में हुई और विरोध में कांग्रेस के कई नेता विमान से नीचे उतर गए तथा विमान अभी खड़ा है।

Published : 
  • 23 February 2023, 12:22 PM IST