Blast in Delhi: जानिये इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके को लेकर अब तक हुए खुलासे, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

देश की राजधानी दिल्ली में कल शाम इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी है। इस बीच इस विस्फोट लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Updated : 30 January 2021, 1:54 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के अति महत्पूर्ण और बेहद सुरक्षित वाले इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के पास कल शाम हुए धमाके में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी है। इस बीच इस विस्फोट लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। इजरायली दूतावास के पास हुए इस धमाके की जिम्मेदारी जैश-उल-हिंद ने ली है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में जैश-उल-हिंद ने इस विस्फोट के बारे में लिखा है और इसकी जिम्मेदारी ली है।

यह भी पढ़ें: Embassy of Israel in India: दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास IED धमाका, कई कारों के शीशे टूटे

जैश-उल हिंद नाम के इस संगठन ने दावा किया है कि उसने ही इजरायली दूतावास के सामने धमाका करवाया है। देश की खुफिया एजेंसियां इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है। 

इस बीच धमाके की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके में बैटरी के अंश बरामद किए हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि धमाके में टाइमर का इस्तेमाल किया गया था।

स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों ने इस धमाके में अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल का अंदेशा जताया है, बताया जा रहा है कि इसमें छोटे-छोटे बॉल बेयरिंग का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा वहां मिले एक सीसीटीवी फुटेज में एक कैब दिखाई दी है जिसने धमाके से पहले दो लोगों को वहां उतारा था।

सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि दोनों संदिग्ध पैदल ही ब्लास्ट वाली जगह की तरफ जा रहे हैं, स्पेशल सेल ने उस कैब चालक से संपर्क किया है जो उन्हें छोड़ने घटना स्थल तक आया था। फिलहाल इस घटना की सख्ती से जांच की जा रही है और संदिग्ध लोगों का हुलिया तैयार किया जा रहा है।

Published : 
  • 30 January 2021, 1:54 PM IST