शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दायर की चार्जशीट
शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली की साकेत कोर्ट में चार्जशीट दायर किया गया है। शरजील इमाम पर देशद्रोही भाषण देने और हिंसा भड़काने का आरोप है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान देश विरोधी भाषण देने के आरोपी छात्र शरजील इमाम के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को आरोप पत्र दाखिल किया।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की ओर से शरजील के खिलाफ आरोप पत्र यहां के साकेत कोर्ट में दाखिल किया गया है। आरोप पत्र में कहा गया है कि शरजील ने 13 दिसम्बर को जामिया में भड़काऊ भाषण दिया था। जिसके बाद 15 दिसम्बर को नागरिकता क़ानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान न्यूफ्रेंड्स कॉलोनी में जमकर हिंसा हुई थी। जिसमें सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया गया था। जांच के दौरान मिले सबूतों से इस बात की पुष्टि होती है कि उसने देशविरोधी भाषण दिए और इससे हिंसा भड़की।
यह भी पढ़ें |
अरूणाचल में नहीं लागू हो पाएगा सीएए: पेमा खांडू
We have not gone through the complete charge sheet that was filed on 17th April 2020 by Delhi Police. After going through it, we will take the appropriate measures: Sharjeel Imam's lawyer Ahmad Ibrahim https://t.co/bhOW1fQkcV
— ANI (@ANI) April 18, 2020
बता दें कि गौरतलब है नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में चल रहे आंदोलनों के बीच शरजील का एक विवादित बयानों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ देशद्रोह समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जनवरी के आख़िर में शरजील को उसके पैतृक स्थान बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने विधायकों को साइकिल से रवाना किया, CAA और NRC को लेकर बीजेपी पर कसा तंज