शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दायर की चार्जशीट

शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली की साकेत कोर्ट में चार्जशीट दायर किया गया है। शरजील इमाम पर देशद्रोही भाषण देने और हिंसा भड़काने का आरोप है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2020, 3:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान देश विरोधी भाषण देने के आरोपी छात्र शरजील इमाम के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को आरोप पत्र दाखिल किया।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की ओर से शरजील के खिलाफ आरोप पत्र यहां के साकेत कोर्ट में दाखिल किया गया है। आरोप पत्र में कहा गया है कि शरजील ने 13 दिसम्बर को जामिया में भड़काऊ भाषण दिया था। जिसके बाद 15 दिसम्बर को नागरिकता क़ानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान न्यूफ्रेंड्स कॉलोनी में जमकर हिंसा हुई थी। जिसमें सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया गया था। जांच के दौरान मिले सबूतों से इस बात की पुष्टि होती है कि उसने देशविरोधी भाषण दिए और इससे हिंसा भड़की। 

बता दें कि गौरतलब है नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में चल रहे आंदोलनों के बीच शरजील का एक विवादित बयानों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ देशद्रोह समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जनवरी के आख़िर में शरजील को उसके पैतृक स्थान बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था।

No related posts found.