Sapna Choudhary: हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिये पूरा मामला

मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की है। जानिये क्या है पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 February 2021, 12:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी समेत कई मामले में एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक करीब 4 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी की एक शिकायत के आधार पर सपना चौधरी और अन्य के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। आर्थिक अपराध शाखा ने सपना के खिलाफ यग FIR कल 10 जनवरी को दर्ज की। 

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक शिकायत के बाद सपना चौधरी व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 और 406 के तहत एफआईआर दर्ज की है। आर्थिक अपराध शाखा जल्द ही सपना को नोटिस देकर जांच में शामिल होने को कहेगी। इस शिकायत से सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ती हुई लग रही है। 

 शिकायतकर्ताओं का कहना है कि डांस प्रोग्राम करने के लिए सपना ने लाखों रुपये लिए, लेकिन उन्होंने आयोजन में शिरकत नहीं की। कुल मिलाकर 6 करोड़ रुपये लिए, लेकिन डांस प्रोग्राम नहीं किया। इतना ही आरोपों के मुताबिक सपना ने लोन के नाम भी कंपनी से एडवांस लिया। ना तो बाद में उन्होंने यह पैसा लौटाया और ना ही किसी तरह कोई परफॉर्मेंस दी।

इसके साथ ही लोगों ने ये भी शिकायत की है कि सपना चौधरी ने न सिर्फ अग्रीमेंट की शर्तों को तोड़ा, बल्कि एक कर्मचारी की कथित मिलीभगत से कंपनी के क्लाइंट्स भी चोरी करवाए। शिकायत करने वालों में से तीन लोग दिल्ली के रहने वाले हैं और दो लोग हरियाणा के। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है। जिसकी वजह से सपना से पूछताछ की जा सकती है।