मुनव्वर फारुकी के दिल्ली में होने वाले शो को नहीं मिली मंजूरी, जानिये वजह

डीएन ब्यूरो

कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के दिल्ली में 28 अगस्त को होने वाले शो को पुलिस ने इजाजत नहीं दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरा मामला

मुनव्वर फारुकी
मुनव्वर फारुकी


नई दिल्ली: कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के दिल्ली में होने वाले शो को इजाजत नहीं मिली। 28 अगस्त को मुनव्वर का शो होने वाला था, लेकिन पुलिस ने उनके शो को ना मंजूर कर दिया है।

पुलिस ने ऐसा अनुमान लगाया है कि मुनव्वर फारुकी के शो से सांप्रदायिक दंगा बढ़ सकता है। बता दें कि 28 अगस्त को निर्धारित शो के लिए दिल्ली पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को शो करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त पुलिस आयुक्त, लाइसेंसिंग, ओपी मिश्रा ने बताया कि शो की अनुमति देने से मना कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: विवादित बयान पर विधायक टी राजा सिंह की गिरफ्तारी, पैगंबर को लेकर की थी विवादित टिप्पणी

विश्व हिंदू परिषद शो रद्द करने की मांग की

बता दें कि 25 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र के माध्यम से मुनव्वर के शो को रद्द करने की बात कही थी। विहिप के पत्र में यह आरोप लगाया गया कि मुनव्वर कभी-कभी हिंदू देवताओं पर जोक्स करते हैं।

जताई सांप्रदायिक दंगा होने की आशंका

विहिप के अनुसार मुनव्वर के जोक्स की वजह से भाग्यनगर में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है। साथ ही विहिप ने पत्र के माध्यम से यह ऐलान भी किया था कि अगर शो को रद्द नहीं किया गया तो विहिप और बजरंग दल के सदस्य विरोध प्रदर्शन करेंगे।










संबंधित समाचार