नईं दिल्ली पुलिस ने सदर बाजार इलाके में ‘मॉक ड्रिल’ की
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में किसी अप्रिय घटना की स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और “प्रतिक्रिया समय” की जांच के लिए उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में “मॉक ड्रिल” आयोजित की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राजधानी: पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में किसी अप्रिय घटना की स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और “प्रतिक्रिया समय” की जांच के लिए उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में “मॉक ड्रिल” आयोजित की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह ड्रिल पिछले दो दिनों में राष्ट्रीय राजधानी और इससे सटे नोएडा समेत आसपास के इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके के मद्देनजर की गई।
यह भी पढ़ें |
Weather Updates: दिल्ली के तापमान में फिर बढ़ा पारा, चल सकती है गर्म हवाएं, जानेय मौसम अपडेट
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार अपराह्न बारा टूटी चौक पर ड्रिल की गई।
उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि उन्होंने अपने उत्तरी जिले में नौ पुलिस चौकियों पर अधिकारियों को लगातार मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया क्योंकि ये संवेदनशील क्षेत्र हैं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली: माता-पिता की मौत की सूचना मिलने के बाद नाइजीरियाई नागरिक ने आत्महत्या की कोशिश की
उन्होंने बताया कि इससे किसी आपात स्थिति या आतंकी हमले के मामले में सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी और “प्रतिक्रिया समय” की जांच करने के साथ-साथ इस साल सितंबर में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर पुलिस की तैयारियों की जांच करने में भी मदद मिलेगी।