दिल्ली पुलिस ने सागर हत्याकांड में चार और बदमाशों को किया गिरफ्तार, रेसलर सुशील के साथ मर्डर में थे शामिल

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने रेसलर सुशील कुमार के चार साथियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

चारों आरोपियों ने सुशील के साथ रची थी हत्या की साजिश (फाइल फोटो)
चारों आरोपियों ने सुशील के साथ रची थी हत्या की साजिश (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनकड़ से मारपीट और उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के चार साथियों को गिरफ्तार किया है। इन चारों के खिलाफ पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इन चारों पर सुशील कुमार के साथ सागर की हत्या की साजिश रचने और मारपीट कर उसे मौत के घाट उतारने का आरोप है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को रोहिणी के कंझावला इलाके से गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गये चारों आरोपी काला असौदा गैंग के सदस्य हैं और पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में शामिल थे। कुछ सूत्रों के मुताबिक ये चारों को बवाना गैंग के अपराधी है। दिल्ली पुलिस की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक्शन लेते हुए इन चारों को रोहिणी जिले के एक रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार किये गये चारों आरोपियों के नाम भूपिंदर, मोहित, गुलाब और मनजीत है। इनमें मनजीत रोहतक का रहनेवाला है जबकि भूपिंदर, मोहित और गुलाब हरियाणा के झज्जर के रहने वाला हैं। चारों से रातभर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। इन चारों ने पूछताछ के दौरान सागर की हत्या की पूरी साजिश और घटनाओं के क्रम का खुलासा किया। 

चारों आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे 4-5 मई की दरमियानी रात छत्रसाल स्टेडियम गए थे, वे रात एक स्कॉर्पियो और एक ब्रीजा कार से स्टेडियम पहुंचे थे, इसके बाद वारदात को अंजाम दिया, पुलिस का सायरन सुनते ही वे गाड़ी और हथियार छोड़कर भाग गए थे।










संबंधित समाचार